Today Breaking News

गाजीपुर में ग्रामीण सड़कों की खोज में कीचड़ में, जल-जमाव से स्थिति बदतर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां अंतर्गत मिर्जापुर गांव में जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते पांच साल‌ से जलजमाव गंभीर समस्या बनी हुई है, हालात अब यह है इससे निकलने वाले दुर्गंध के चलते गांव में‌ संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से कई बार गुहार लगाया, मगर इसका समाधान आज तक नहीं हो सका है।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव का प्रमुख प्रवेश मार्ग सहित कई अन्य मार्ग भी जल-जमाव और कीचड़ से पटे हुए हैं। बावजूद लोग जान जोखिम में डाल‌ आवागमन करने को मजबूर हैं, इसके चलते आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि करीब 600 सौ आबादी वाले इस गांव में नब्बे घर हैं, जहां कुल 6 प्रमुख गलियां है, जिनमें से एक को छोड़ बाकी पूरी तरह से कीचड़ और जलजमाव से बदहाल है, हालात यह कि घरों से निकलना तक मुश्किल हो गया है।
लोगों ने बताया कि इसको लेकर अधिकारियों से कई बार गुहार लगाया गया, जिसके बाद सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने गंभीर से लेते हुए कई बार इसको लेकर निर्देश दे चुके है। जलजमाव के समस्या का त्वरित निस्तारण किया जाएगा, मगर कर्मचारी उनके आदेश को‌ भी ताक पर रखे हुए हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों, मरीजों, महिलाओं और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है। मजबूरी में लोग कीचड़ और पानी से होकर आने जाने को विवश हैं।चेताया कि अगर समय रहते इसका स्थायी निदान नहीं हुआ तो ग्रामीण सड़क जाम करने के साथ ही ब्लाक मुख्यालय के घेराव और धरना प्रदर्शन को विवश होगें। जिसकी पूरी जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी। बताया कि बरसात के मौसम में तो स्थितियां इतनी बदतर हो जाती हैं। लोग घरों में ही कैद हो जाते है। लोगों ने कहा कि इसका जल्द समाधान किया जाए ताकि सहुलियत हो सके।

सीडीओ संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि निर्देश के बाद भी समस्या का समाधान न होना गंभीर विषय है, इसकी जांच कराई जाएगी। साथ बहुत जल्द जलजमाव की समस्या का निदान करा दिया जाएगा।
'