Today Breaking News

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार; अलर्ट जारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में मंगलवार से मौसम अचानक बदल गया। देर रात राजधानी के कई इलाकों में हवा के साथ हल्की बरसात हुई। आंचलिक विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार के मुताबिक, बुधवार और गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

दरअसल, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता मौसम में इन बदलावों का कारण है। वहीं फरवरी माह में गर्मी जो बढ़ रही थी, उससे थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी समेत करीब 40 से अधिक जिलों में अगले दो दिन बरसात होने के आसार हैं।

लंबी यात्रा से करें परहेज
साथ ही करीब 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। कुछ इलाकों में वज्रपात ओलावृष्टि का भी पूर्वानुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मंगलवार देर शाम को हुए मौसम बदलाव के कारण यह बारिश हुई है। वहीं अगर बहुत जरूरी कार्य न हो तो दो दिनों तक लंबी यात्रा करने से परहेज करें।
बुधवार को तेज हवा के साथ बारिश होने से जिले में गेहूं, सरसों, मक्का व धनिया की फसल गिर गई है। सड़कों पर पेड़ गिरने व जलभराव के कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बच्चों को सड़क पर भरे पानी से गुजरकर स्कूल जाना पड़ा। 200 गांवों में बिजली आपूर्ति बुधवार की शाम तक बहाल नहीं हो सकी।
अपर जिलाधिकारी ने तहसीलों के एसडीएम व जिला कृषि अधिकारी से नुकसान की रिपोर्ट मांगी है। मंगलवार की देर रात अचानक मौसम खराब हो गया। तेज हवा चलने के कारण पेड़ गिरने से बिजली के 50 से अधिक खंभे व तार टूट गए, जिससे 200 से अधिक गांवों में बिजली अपूर्ति बाधित रही।
'