Today Breaking News

आज से पूरे प्रदेश में सूर्य की किरणें खिलेंगी, लेकिन 18 फरवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम की चरम स्थिति जारी है। बुधवार को प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई, जिसमें कहीं अधिक थी तो कहीं कम। बारिश के बावजूद, तापमान में कोई बड़ी परिवर्तन नहीं हुआ है। प्रदेश में दिन का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जबकि न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस था। 
बलिया में 14.2 रिकॉर्ड बारिश हुई, जो सबसे अधिक थी। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार से आसमान में कोई बादल नहीं रहेगा और सुबह से ही सूर्य निकलने की संभावना है, हालांकि रात की ठंड बनी रहेगी।

फिर से बारिश के आसार हैं, जैसा कि आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया। 18 फरवरी से पश्चिमी यूपी में बारिश शुरू होगी और 19 फरवरी को पूर्वी यूपी तक बारिश हो सकती है। रात के मौसम में तीन डिग्री तक की गिरावट हो सकती है। बुधवार को गाजीपुर, आजमगढ़, गोरखपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, और वाराणसी समेत अन्य जिलों में बारिश हुई, जिससे दिन का मौसम सुहाना हो गया, हालांकि बारिश बंद होने के बाद तापमान में बढ़ोतरी हो रही है।
'