Today Breaking News

गाजीपुर में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर स्टेशनों पर बढ़ी भीड़, जिले में 45 परीक्षा केंद्र बनाए गए

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में 17 और 18 फरवरी को जिले के 45 परीक्षा केंन्द्रों पर दो पालीयों में यूपी पुलिस की परीक्षा आयोजित की गई है। ऐसे में परीक्षा को लेकर बीती देरशाम गाजीपुर सिटी समेत जिले के सभी रेलवे स्टेशनो पर अभ्यर्थियों की भीड़ देखने को मिली। एक तरफ जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ट्रेन पर सवार होकर अपने परीक्षा केंद्र को जाने के लिए रवाना हुए। वहीं, बड़ी संख्या में दूर दराज से पहुंचे अभ्यर्थी रेलवे स्टेशन पर ही सुबह होने का इंतजार करते दिखे।
72 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल
बता दें कि जिले के 45 परीक्षा केंद्रों पर प्रत्येक पाली में 18 हजार और 4 पालियों मे कुल 72 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इसके लिए 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ समस्त केंन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक के साथ स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सहायक केंन्द्र व्यवस्थापकों की तैनाती की गयी है। सभी परीक्षा केंन्द्रों एंव केन्द्र व्यवस्थापको के कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं।
डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि परीक्षा केंन्द्रों पर पाठ्य सामग्री, कागज के टुकड़े, ज्यामितीय, पेंसिल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पेन ड्राइव, इरेजर, इलेक्ट्रानिक गैजेट, जैसे-मोबाइल फोन, कैमरा,किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, बटुआ, काला चश्मा, हैंडबैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का समान आदि पूर्णतया प्रतिबंधित है।
परीक्षा केंन्द्रों पर पुलिस बल रहेगी तैनात
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के ने बताया कि सभी परीक्षा केंन्द्रों, प्रमुख स्थानों और चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए सभी चौराहों और तिराहों, बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात कर्मी तैनात रहेंगे।
'