गाजीपुर में मुर्गे की दुकान पर मारपीट में दो युवक चोटिल, तीन के खिलाफ केस
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सादात थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बस स्टैंड के निकट स्थित मुर्गे की दुकान के पास किसी बात को लेकर दो पक्षों के बीच गुरुवार की शाम मारपीट हो गई।
इसमें एक पक्ष से हिमांशु यादव पुत्र उमाशंकर यादव और नरेन्द्र यादव पुत्र रमाशंकर यादव निवासीगण इब्राहिमपुर चोटिल हो गए। पुलिस ने चोटिल हुए दोनों युवकों का मेडिकल कराने के साथ ही तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एसओ आलोक त्रिपाठी ने बताया कि चोटिल युवक की तहरीर पर बस स्टैंड निवासी राजन कुमार, जानू कुमार और सौरभ कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।