Today Breaking News

गाजीपुर में विवाहिता की मौत मामले में पति सहित दो गिरफ्तार

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के भुजाड़ी गांव में चार दिन पूर्व विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पति सहित दो गिरफ्तार कर चालान कर दिया। साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई।
बीते 19 फरवरी को संध्या देवी (25) ने पारिवारिक कलह से तंग आकर अपने घर के आंगन में एक कुंडी से फंदे पर लटक कर जान दे दी थी। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित ससुरालजनों के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी थी। 
थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि विवाहिता के मौत के मामले में नामजद पति दुर्गेश यादव और उसकी मां विमला देवी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद चालान कर दिया।
'