Today Breaking News

गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक ने टैंकर को मारी जोरदार टक्कर, चार घायल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दूध लदे टैंकर और बालू लदे ट्रक की टक्कर हो गई है। इससे ट्रक में सवार, ड्राइवर सहित बच गए हैं।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर मरदह थाना क्षेत्र के हरिकरनापुर गांव के पास एक दूध लदे टैंकर को पीछे से आ रही बालू लदे ट्रक ने मारी टक्कर। जब दोनों गाड़ियों में भिड़ंत हुई, तो वाहन चालकों में हड़कंप आया। स्थानीय प्रशासन की सहायता से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेजा गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

टक्कर में शामिल हुए दूध लदे टैंकर और बालू लदे ट्रक दोनों पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इसके कारण दूध टैंकर में लीकेज हो गया है। लीकेज होने के बाद, ग्रामीणों में दूध लूटने की खलबली फैल गई है। ग्रामीणों ने अपने-अपने बर्तनों में दूध बटोरना शुरू कर दिया है, लेकिन प्रशासन ने इसे रोकने के लिए कदम उठाया है।

दुर्घटना में ट्रक चालकों और अन्य सवारों ने बच गए हैं। दूध लदे ट्रक के चालक ने बताया कि वह बिहार से दूध लेकर कानपुर जा रहा था।

गाड़ी खड़ी की गई पटरी पर। इसी समय, पीछे से तेज गति से आ रही बालू लदे ट्रक के चालक ने नींद में टक्कर मार दी। टैंकर कुलहड़ी में है और दूध का नुकसान हो गया है। पीछे से आकर टक्कर मारने वाले ट्रक के चालक ने बताया कि वह बिहार से आजमगढ़ बालू लेकर जा रहा था।

मरदह थानाध्यक्ष वागीश विक्रम ने इस मामले पर बताया कि इसकी जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक किसी विपक्ष से प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होने पर, कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
'