गाजीपुर में रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेनों का करते रहा इंतजार, ट्रेनों का हाल बेहाल; गरीब रथ निरस्त
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर में मौसम के बदलते मिजाज में धूप निकलने के बाद भी ट्रेनों के परिचालन में कोई बदलाव नहीं आया है। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर चलने वाली अप डाउन जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 10 से 11 घंटे विलंब से चल रही है।
गरीब रथ ट्रेन कैंसिल रही
अप व डाउन में गरीब रथ ट्रेन कैंसिल रही। वहीं हावड़ा-प्रयागराज अपने विभूति एक्सप्रेस करीब ढाई घंटे लेट रही, तो वहीं मालदा टाउन भटिंडा फरक्का एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे विलंब रही। कामाख्या दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 1 घंटे, पटना डीडीयू मेमो पैसेंजर 1 घंटे, वही देहरादून हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 11 घंटे, सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, नई दिल्ली इस्लामपुर मगध एक्सप्रेस 2 घंटे, दिल्ली कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल 2 घंटे, भटिंडा मालदा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 11 घंटे, आनंद विहार जोगबनी एक्सप्रेस 3 घंटे, डीडीयू पटना मेमू पैसेंजर 1 घंटे की देरी से अपने स्थानीय स्टेशन पर पहुंची। दिलदारनगर जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के लिए काफी दुर दराज से लोग यहां आते हैं।
क्षेत्र की सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन है।धूप होने के बाद भी ट्रेनें विलंब से आई। जिससे यात्रियों कि मुश्किलें बढ़ गई। ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रियों को इंतजार करना पड़ा। इस रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए एशिया का सबसे बड़ा गांव गहमर से भी लोग अपने निजी साधन से आकर ट्रेन पकड़ते हैं। धूप होने की वजह से यात्रियों को राहत मिली।।स्थानीय स्टेशन पर यात्री ट्रेनो के इंतेजार में बैठे रहे।