गाजीपुर के जंगीपुर मंडी में आवारा पशुओं का आतंक
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जंगीपुर (Jangipur News) में आवारा पशुओं का रेला लगा हुआ है। वहीं, इन आवारा पशुओं का जमावड़ा पूर्वांचल की सबसे बड़ी मंडी कहे जाने वाली जंगीपुर कृषि मंडी में दिखाई देती है। दिन प्रतिदिन व्यापारियों को हजारों का नुकसान झेलना पड़ता है। मंडी समिति सचिव राजेश यादव ने बताया कि आवारा पशुओं को लेकर समस्या बनी हुई है।
जंगीपुर कृषि मंडी के व्यापारी शमीम अहमद, संजय यादव, लियाकत अली, शाहिद आदि ने बताया कि इन आवारा पशुओं पर मंडी समिति का ध्यान नहीं रहता है। एक तरफ व्यापारी कच्चा सौदे का व्यापार करते हैं। वहीं, दूसरी तरफ इन आवारा पशुओं के द्वारा रखी हरी सब्जियां, आलू ,प्याज, टमाटर को नुकसान पहुंचाया जाता है। कई बार मंडी समिति को इससे शिकायत दर्ज कराया गया, लेकिन कोई फायदा फायदा होते हुए नजर नहीं आता है। उन्होंने बताया कि कई बार तो ऐसा होता है कि वह अपने सामान को ढक कर जाते हैं, लेकिन आवारा पशुओं द्वारा उनको तितर बितर कर दिया जाता है। मंडी समिति के द्वारा रखे गए सुरक्षा गार्ड भी आवारा पशुओं से दूर रहा करते हैं। फुटकर विक्रेता मंडी समिति में आने से पहले आवारा पशुओं को देखकर ही आते हैं।
मंडी समिति सचिव राजेश यादव संवाददाता ने बताया कि आवारा पशुओं को लेकर समस्या बनी हुई है। नगर पंचायत में बने अस्थाई गौशाला पर आवारा पशुओं को ले जाकर छोड़ जाता है. लेकिन फिर से उनके द्वारा वहां से भाग कर मंडी में आ जाते हैं, जिसके लिए अब बड़े स्तर पर रोक लगाने के लिए प्रक्रिया चल रही है।