गाजीपुर में नई रेल लाइन और पुल पर बेधड़क दौडी मालगाड़ी, लोड टेस्टिंग सफल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार सोनवल से घाट जाने वाली 7 किमी लंम्बी नई रेल लाइन के रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण एवं प्रधानमंत्री के द्वारा उद्घाटन से पहले मंगलवार को इस नई रेल लाइन एवं नवनिर्मित रेल सह सड़क पुल का लोडेड मालगाड़ी के जरिए लोड टेस्टिंग किया गया।
इस नये रूट पर ट्रायस बेस के आधार पर पहली बार गिट्टी लदी पांच रैक यह मालगाड़ी ट्रेन 75 किमी की रफ्तार से सोनवल नये स्टेशन से होते हुए घाट तक तीन बार दौड़ी। इस दौरान लोडेड मालगाड़ी का रेल सह सड़क पुल पर कई जगहों पर पावर ब्रेक की टेस्टिंग कर पुल की मजबूती परखी गई। जो पूरी तरह से सफल रहा। जिसके बाद रेलवे के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सुकुन महसूस किया।
मालूम हो कि आगामी 6 मार्च को रेल संरक्षा आयुक्त इस लाइन के उद्घाटन से पहले इसका बारिकी से जगह-जगह स्थलीय निरीक्षण करेगें। तदोपरांत उनके हरी झंडी मिलने के बाद इस नई रेल लाइन पर विभिन्न ट्रेनों का संचालन निर्बाध गति से हो सकेगा।
रेल महकमें के अनुसार अगले महीने ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस सोनवल से सिटी व सोनवल से घाट जाने वाली नई रेल लाइन एवं नवनिर्मित रेल सह सड़क पुल का उद्घाटन करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी को लेकर रेलवे की ओर से इसको अंतिम रूप दिया जा रहा है।
महकमें के अंदर खाने की माने तो अभी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम फाइनल नहीं हुआ है। मगर उनके गाजीपुर आगमन व उद्घाटन को लेकर पीएमओ कार्यालय पूरी तरह से हरकत में उसके द्वारा कार्यक्रम स्थल, परियोजना से जुड़ी जानकारी मांगी गई है। जिसके बाद से रेलवे व पुलिस प्रशासन में हलचल बढ़ गई है।
मालूम हो कि करीब छह दशक से लोगों की मांग को लेकर 14 नवम्बर 2016 को पीएम ने 1766 करोड़ की लागत से इस महत्वपूर्ण परियोजना की आधारशिला रखी थी। पीडब्लूआई गाजीपुर निशांत कुमार सिंह ने बताया कि इस नई रेल लाइन के सीआरएस के निरीक्षण से पहले आज नये रेल रूट और रेल पुल की सफल लोड टेस्टिंग किया गया।