Today Breaking News

Gold Rate Today: सोना फिर हुआ महंगा और चांदी हुई सस्ती, चेक करें लेटेस्ट रेट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. आज सोने के रेट में जहां तेजी नजर आ रही है, वहीं चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिल रही है। आज 24 कैरेट सोना 87 रुपये सस्ता होकर 62226 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। जबकि, चांदी के भाव में 260 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। आज  गोरखपुर, दिल्ली, मुंबई,  लखनऊ, जयपुर, इंदौर, कोलकाता, जयपुर और पटना समेत सभी शहरों में चांदी 70950 रुपये प्रति किलोग्राम के औसत रेट से खुली।
आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक अब सोना अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई 63805 रुपये से 1579 रुपये सस्ता रह गया है। आज यानी बुधवार 21 फरवरी को सर्राफा मार्केटों में 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब 87 रुपये चढ़ कर 61977 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 80 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 56999 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।
आज 18 कैरेट सोने की कीमत में 66 रुपये प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ है। अब यह 46670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि, 14 कैरेट गोल्ड की कीमत में 51 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। आज यह 36402 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर खुला।
सोने-चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी किए गए हैं। हो सकता है आपके शहर में सोना-चांदी 1000 से 2000 रुपये महंगा मिल रहा हो। 
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में GST शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।
'