Today Breaking News

गाजीपुर में 999 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के माता तेतरी देवी सच्चिदानन्द गर्ल्स पीजी कॉलेज अलीपुर मदरा जखनिया में स्मार्टफोन का वितरण किया गया। यह वितरण उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत आयोजित किया गया था। कॉलेज में डीएम आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में 594 छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन दिया गया। इसी तरह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विवेकानंद में 405 स्मार्टफोन वितरित किया गया।

डीएम ने छात्राओं को किया संबोधित

डीएम ने कहा कि आज के युग में युवा के लिए स्मार्टफोन जीवन का आधार है, जिसके द्वारा युवा वर्ग देश-विदेश की खबरें पढ़ने-लिखने की सुविधा ले सकते हैं। इस स्मार्टफोन से छात्राओं को ज्यादा सुविधा मिलेगी। क्योकि गांव मे बच्चियों को बाहर नहीं निकलने दिया जाता है। यह स्मार्टफोन उन लोगो के लिए आत्मनिर्भर बनने की सुविधा उपलब्ध कराकर शिक्षित करने मे मददगार होगा। उन्होने कहा कि इसके सकारत्मक तथा नकारात्मक उपयोग हैं, लेकिन इसका दुरपयोग न करके सद्उपयोग करें। डीएम ने छात्राओं से कहा कि शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बनें, जिससे जनपद का नाम रोशन हो।

वाणिज्य एवं कृषि संकाय के 405 छात्र-छात्राओं को मिला स्मार्टफोन

इसी क्रम में स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत कुशलपाल सभागार में वाणिज्य एवं कृषि संकाय के छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 405 स्मार्टफोन बांटे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गाजीपुर के बीजेपी लोकसभा प्रभारी एवं प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कृष्ण बिहारी राय रहे।

प्राचार्य ने शिक्षा के क्षेत्र में सूचना क्रांति के महत्व को बताते हुए कहा कि स्मार्टफोन के माध्यम से छात्र-छात्राएं इस तकनीकी युग के अनुरूप स्मार्ट बन सकते हैं। उन्होंने बताया कि आज के युग में युवाओं को ऑनलाइन अध्ययन के लिए शासन की ओर से दिए जाने वाले स्मार्टफोन और टैबलेट का सदुपयोग करना चाहिए। स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी प्रोफेसर एसएन सिंह के साथ ही डॉ. रामदुलारे, डॉ. योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।


'