गाजीपुर में 508 छात्र-छात्राओं को वितरित किए गए स्मार्ट फोन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के जमानियां अंतर्गत रेवतीपुर स्थित गदाधर श्लोक महाविद्यालय में शासन ने निर्देश पर अध्ययनरत छात्र छात्राओं को नि:शुल्क स्मार्ट फोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ तहसीलदार पंकज सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान 508 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि नायब तहसीलदार पंकज सिंह ने वितरित किया। स्मार्ट फोन पाते ही छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान बोलते हुए नायब तहसीलदार ने कहा कि शासन छात्रों को इस डिजिटल क्रांति में आत्मनिर्भर बनाने को प्रयासरत है। कहा कि टेक्नोलॉजी और इंटरनेट समय की जरूरत है। इसके माध्यम से कठिन कार्य भी घर बैठे आसानी से किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बशर्ते छात्र-छात्राओं को सरकार की तरफ से मिले स्मार्ट फोन का सदुपयोग करना चाहिए। जो उनके शैक्षणिक समय में काफी मददगार साबित हो सकता है।
शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा स्मार्ट फोन
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर जितेन्द्र नाथ राय ने कहा कि युवाओं के प्रति राज्य सरकार का यह कदम काफी सराहनीय है। कहा कि डिजिटल क्रांति के इस दौर में मिले स्मार्ट फोन शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। बस इसके प्रति प्रतिबद्ध होकर इसका सार्थक उपयोग करना होगा। प्राचार्य ने कहा कि छात्र अपने माता पिता के सपनों को साकार करें। लाभार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य सुनिश्चित करने के उद्देश्य एवं तकनीकी रूप से दक्ष बनाने हेतु नि:शुल्क टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध कर रही है।
कहा कि छात्र इसका सदुपयोग करके अपना भविष्य संवारें और देश की उन्नति से सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि किसी भी देश का भविष्य वहां के युवाओं के कंधे पर होता है। सरकार की इस योजना से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को विशेष लाभ मिलेगा जिससे वे अपनी पढ़ाई लिखाई अच्छे ढंग से करना चाहिए। उत्तम ज्ञान प्राप्त कर देश की सेवा में लगेंगे। इस अवसर पर सुरेन्द्र, मनोज राय,अक्षय बारी, मुकेश आदि मौजूद रहे।