Today Breaking News

गाजीपुर में मर्डर; बॉडी पर चाकूओं के तीन निशान, गला भी रेता

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मर्डर के वक्त महिला घर में अकेली थी और इसी मौके का फायदा उठाकर हत्यारों ने महिला पर चाकूओं से ताबड़तोड़ वार किए और मार डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दावा है कि जल्द ही हत्यारों का पता लगा लिया जाएगा। घटना गाजीपुर जिले के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में मलेठी गांव का है।
मलेठी गांव में सोमवार की रात 10:00 बजे महिला से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर उसका शव मिला। शव से दो मीटर की दूरी पर मोबाइल मिला है और पांच मीटर दूर महिला का चप्पल मिला। मृतका का नाम श्वेता बारी (35) पत्नी स्वर्गीय सुनील बारी है।
आसपास के लोगों ने बताया कि वह अपने घर से 500 मीटर दूर खड़ंजा पर रोजाना रात 9:00 बजे टहलती थी। बीती रात 10:00 बजे खड़ंजे पर ही महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
चाकू से वार से हुई हत्या
मृतका के ससुर लाल जी बारी ने बताया कि रात 8:00 बजे गांव में ही तिलक उत्सव कार्यक्रम में मैं और मृतका के दो बच्चे चले गए थे। 9:30 बजे खाना खाने के बाद घर लौटे तो बच्चों ने कहा कि मम्मी कहां है? और फिर हमने उसको फोन लगाया, मोबाइल पर रिंग होती रही लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद हम टॉर्च लेकर खोजने निकले तो घर से 50 मीटर की दूरी पर ही महिला गिरी पड़ी मिली।
पास पहुंचने पर देखा तो श्वेता खून से लथपथ थी और चाकुओं से मारकर हत्या कर दिया गया है। फिर वहां देखते ही देखते ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों ने शव उठाकर घर लाकर एक खाट पर रख दिया। तत्काल मौके पर प्रधान धनंजय प्रजापति ने दुल्लहपुर थाना अध्यक्ष को सूचित किया।
इसके बाद एसपी ओमवीर सिंह, एडिशनल एसपी, पुलिस उपाधीक्षक बलराम, थानाध्यक्ष अशोक मिश्रा समेत कई थाने की पुलिस फोर्स मौके में पहुंच गई। शव को कब्जे में लेते हुए 500 मीटर के रास्ते के खड़ंजा पर पूरी रात छानबीन की लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिला।
ससुर लाल जी बारी ने दी तहरीर
रात में ही मृतका के ससुर लाल जी बारी ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए घटना की जांच करने में जुट गई है। इस सिलसिले में एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि कई सबूत हाथ लगे हैं, जल्द खुलासा किया जाएगा। युवती को निर्मम तरीके से हत्या की गई है। हमलावर कहीं न कहीं तीन चार की संख्या में रहे होंगे और शरीर पर चाकू से तीन वार किया गया था। कमर में दो, सीने में एक, हालांकि मौके पर शव के पास ब्लड का निशान नहीं था।
ग्रामीणों ने बताया कि हत्या कहीं और करके घर के समीप 50 मीटर की दूरी पर रास्ते पर रखा गया था। महिला की साड़ी सहित अन्य जगहों पर ना तो धूल का निशान था ना ही ब्लड का निशान था। चाकू से वार किया गया वही बस दिखा है।
मृतका के ससुर लाल जी बारी ने बताया कि 2007 में मृतिका श्वेता बारी निवासी आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के मोहम्मद हालदारपुर के शादी मेरे बेटे सुनील से हुआ था। 4 जून 2023 को बीमारी के चलते मृतका के पति सुनिल की मौत हो गई थी। इसके बाद मृतका श्वेता अपने दो बच्चे आर्यन और आयुष के साथ अपने ससुर और देवर के साथ ही रहती थी।
मृतका गांव की महिलाओं के साथ मिलनसार थी और रोजाना देर शाम को गांव से 500 मीटर की दूरी पर खड़ंजे पर जाकर कई चक्कर टहलती थी।
परिजनों ने बताया कि हम लोगों से किसी से कोई रंजिश नहीं है, ना ही किसी का कोई विवाद है। यह घटना कैसे हो गई। यह हम लोगों की समझ में नहीं आ रहा है। बताया कि सबसे बड़ा बेटा सुनील जिसकी बीमारी के चलते मौत हो गई। दूसरे बेटा पंकज मलेठी चट्टी पर अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। ओमप्रकाश घर का छोटा मोटा काम करते हैं। सबसे छोटा बेटा आनंद मुंबई प्राइवेट कंपनी में काम करता है। घर पर मृतका की बुजुर्ग सास निर्मला देवी सहित मृतका के दो बच्चे रहते हैं।
मोबाइल फोन से खुल सकता है हत्या का राज
मृत महिला गांव में घर के खड़ंजा पर रोजाना टहलती थी, हमेशा मोबाइल से बात करती थी। शव के पास मिले मोबाइल में 23 मिनट तक किसी से बात किया था। उसके पूर्व में भी पांच नंबरों पर बातचीत हुई थी और तीन मिस कॉल पड़े थे। पुलिस मोबाइल को कब्जे में लेकर सर्विलांस के सहारे कातिलों तक पहुंचाने के लिए जुटी हुई है।
'