यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में साल्वर बैठाने वाला अभ्यर्थी गिरफ्तार, गाजीपुर पुलिस ने भेजा जेल
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद नगर स्थित डा. एम ए अंसारी इंटर कालेज में पुलिस भर्ती परीक्षा साल्वर से परीक्षा दिलवाने अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक जांच में पकड़े गये साल्वर से परीक्षा दिलाने के आरोपित परीक्षार्थी नागेंद्र राजभर पुत्र हरिनाथ राजभर को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बरौड़ा निवासी नागेन्द्र राजभर को यूसुफपुर रेलवे स्टेशन के सामने वाली रोड से गिरफ्तार किया है।
शासन की ओर से पुलिस भर्ती के लिए 17 व 18 फरवरी को दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसके लिए नगर के डा.एम ए अंसारी इंटर कालेज को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया था। इस केंद्र पर 18 फरवरी को प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान प्रधानाचार्य/ केंद्र व्यवस्थापक सुजीत कुमार ने बायोमैट्रिक जांच के दौरान पाया कि नागेंद्र राजभर पुत्र हरिनाथ राजभर निवासी बरौड़ा थाना कासिमाबाद की जगह धर्मेंद्र कुमार पुत्र कामेश्वर यादव निवासी रामपुर नगवां थाना पाली गंज पटना परीक्षा देने पहुंचा है। पुलिस ने साल्वर धर्मेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं परीक्षार्थी नागेंद्र राजभर मौके से फरार हो गया था। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी थी।
उप निरीक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने बताया कि वह मुख्य आरक्षी रामनरेश आदिवासी के साथ भ्रमण पर थे। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर यूसुफपुर स्टेशन के पास मुख्य सड़क किनारे खड़े आरोपित नागेंद्र राजभर को गिरफ्तार किया। बताया कि धर्मेंद्र के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120बी आईपीसी व 4/10 परीक्षा अधिनियम 1982 का मामला पंजीकृत था। इसी के तहत चालान कर जेल भेजने की कार्रवाई की गयी।