Today Breaking News

गाजीपुर में सीवर लाइन के लिए खोद डाली सड़कें, कीचड़ के चलते लोगों का निकलना मुहाल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। रविवार रात से शुरू हुई रिम-झिम बारिश सोमवार को दिन भर होती रही। यहां हल्की बारिश के कारण गड्ढों में तब्दील हुई सड़कें लोगों के आवागमन के लिए बाधित बन गई हैं। शहर में सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य पिछले कई सालों से चल रहा है। जिसके चलते खोदी गई सड़कों को सही ढंग से मरम्मत न होने के कारण बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं। वहीं, बारिश होते ही इन गड्ढों में जल जमाव और कीचड़ के चलते लोग फिसलन के शिकार हो रहे हैं।

हल्की बारिश से चलना हुआ मुश्किल

शहर में पिछले कुछ सालों से चल रहे शहर भर में सीवर पाइप लाइन बिछाने का कार्य लोगों के लिए जंजाल बना हुआ है। पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत में गुणवत्ता की अनदेखी के चलते सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी हैं। इस बीच हुई हल्की बारिश ने लोगों के सामने कई समस्याएं पैदा कर दी हैं।

शहर के रहने वाले अरुण कुमार ने बताया कि पिछले कई महीनों से जिला मुख्यालय जाने वाले सड़क को सीवर पाइप लाइन निर्माण कार्य के लिए खोदा गया था, लेकिन मानक पूर्ण मरम्मत नहीं कराई गई है। जिसके कारण सड़क में गड्ढे बन गए हैं। वहीं, हल्की बारिश होने के बाद कीचड़ और फिसलन से परेशानियों और बढ गई हैं। लोगों ने सरकारी उदासीनता पर अपना आक्रोश जताया है।

'