Today Breaking News

गाजीपुर के शम्मे-ए-हुसैनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पाठ्यक्रमों की मान्यता रद्द; CMO के पत्र पर DM ने लिया एक्शन

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के चर्चित शम्मे-ए-हुसैनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल के खिलाफ जिला प्रशासन ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। इस शिक्षण संस्थान में संचालित हो रहे कई पाठ्यक्रमों की मान्यता रद्द कर दी गई है। मालूम हो कि माफिया मुख्तार अंसारी के करीबियों में शुमार प्रबंधन वाले इस शिक्षण संस्थान की इमारत के एक बड़े हिस्से को कुछ वर्ष पूर्व जमींदोज किया जा चुका है।
शम्मे-ए-हुसैनी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल।
मुख्य चिकित्साधिकारी के पत्र का संज्ञान लेते हुए डीएम आर्यका अखौरी के निर्देश पर शम्मे-ए-हुसैनी इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कॉलेज एंड हास्पिटल, रौजा शाह, बरखुरदार, बंजारीपुर के निकट वीर अब्दुल हमीद ब्रिज में संचालित हो रहा है। यहां एएनएम-40 सीट, जीएनएम-40 सीट, बीएससी नर्सिंग-40 सीट, डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया एण्ड क्रिटिकल केयर टेक्नीशियन-30 सीट, डिप्लोमा इन इमरजेंसी एंड ट्रामा केयर टेक्नीशियन-30 सीट एवं डिप्लोमा इन फिजियोथिरेपी-30 सीट पाठ्यक्रमों की मान्यता/सम्बद्धता, उत्तर प्रदेश शासन इंडियन नर्सिंग कौंसिल और उत्तर प्रदेश स्टेट मेडिकल फैकल्टी द्वारा निर्धारित नियमों व शर्तो को पूर्ण न किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से समाप्त किया गया है।
मालूम हो कि यहां लगभग 3 साल पहले माफिया मुख्तार अंसारी और उसके करीबियों पर की जा रही कार्रवाईयों के दरमियान शम्मे हुसैनी अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर की इमारत को अवैध अतिक्रमण पाए जाने पर जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था।
'