Today Breaking News

गाजीपुर में सस्ते गल्ले की दुकान सील, ग्रामीणों ने लगाया था कम राशन वितरण का आरोप

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के देवैथा के पास लखीमपुर उर्फ अभईपुर गांव के सस्ते गले की दुकान को निरस्त कर दिया गया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी को सूचना दिया गया था कि अभईपुर गांव में सस्ते गल्ले के दुकानदार भारत सिंह ने दिसंबर 2023 में राशन बहुत कम मात्रा में वितरण किए हैं। इस शिकायत पर खाद्यान्न अधिकारी ने अपने कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिसमें दिसंबर माह में कुल कार्ड धारकों की संख्या से मात्र 2.19 % ही राशन वितरण किया गया था। जो राशन कार्ड धारकों से अत्यधिक मात्रा में कम वितरण पाया गया है।
खाद्यान्न अधिकारी ने शिकायत को देखते हुए 1 फरवरी 2024 को शाम 4:00 बजे उचित दर विक्रेता भारत सिंह की दुकान पर उपस्थित होकर जांच पड़ताल की। जिसमें रेट बोर्ड राशन कार्ड धारकों की सूची को वॉल पेंटिंग पर नहीं पाया गया। जिसके बाद भारत सिंह को मोबाइल पर फोनकर बुलाया गया कि उपस्थित होकर स्टॉक सत्यापन कराएं। परंतु विक्रेता भारत सिंह उपस्थित नहीं हुए जिसके कारण स्टॉक रजिस्टर और वितरण रजिस्टर का अवलोकन एवं दुकान के गोदाम में उपलब्ध स्टॉक का सत्यापन नहीं हो सका। जिसके बाद दुकान को सील करने का निर्देश दिया गया।
उन्हें सूचना के तीन दिन के भीतर खाद्यान्न जिला पूर्ति अधिकारी गाजीपुर के समक्ष अपना अभिलेख प्रस्तुत करने को कहा गया है। यह निर्देशित किया गया कि सील खुलवा कर स्टॉक की सत्यापन कर लें अन्यथा नियमानुसार अग्रसर करवाई हेतु उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर दिया जाएगा, जिससे अत्यधिक मात्रा में नुकसान होगा।
'