गाजीपुर जिले में राशन कार्ड में सामने आई धांधली; सप्लाई इंस्पेक्टर ने कहा- निरस्त किए जाएंगे ऐसे राशन कार्ड
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सैदपुर में अंतर्जातीय राशन कार्ड का मामला प्रकाश में आया है। राशन कार्ड में कई अलग-अलग जातियों की यूनिट को एक ही राशन कार्ड में दर्शाया गया है। मामला प्रकाश में आने पर सैदपुर के सप्लाई इंस्पेक्टर ने राशन कार्ड से फॉल्स यूनिट का नाम हटाने या कार्ड को निरस्त करने की बात कही है।
अब तक अंतर्जातीय विवाह तो लगभग सभी लोगों ने सुना होगा, लेकिन अंतर्जातीय राशन कार्ड के बारे में आज तक ना लोगों ने सुना होगा, ना देखा होगा। लेकिन सैदपुर में ऐसे कई राशन कार्ड प्रचलन में है, जिनके माध्यम से राशन भी उठाया जा रहा है। मामला प्रकाश में आने के बाद कार्ड देखकर, लोग इस पर आश्चर्यचकित हो रहे हैं। लोगों ने इसे सरकारी राशन की कालाबाजारी का तरीका बताया है।
बता दे की बुधवार को सैदपुर निवासी विद्या भूषण अपने बच्चों का नाम बढ़ाने के लिए एक कंप्यूटर की दुकान पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को गए थे। काफी प्रयास के बाद भी जब उनके बच्चों का नाम राशन कार्ड में नहीं बढ़ा, तब दुकान संचालक ने जांच कर बताया कि आपके बच्चों के नाम दूसरे राशन कार्ड में दर्ज हैं। जिसके कारण उनका नाम आपके राशन कार्ड में नहीं चढ़ाया जा सकता। जब तक कि उनका नाम उक्त पुराने राशन कार्ड से नहीं काटा जाएगा।
विद्याभूषण ने जब उक्त दो पुराने राशन कार्ड का प्रिंट कराया जिसमें उनके बच्चों का नाम दर्ज था। तो वह यह देखकर हैरान रह गए की एक ही राशन कार्ड में उनकी पुत्री शुभ्रा पांडे, श्रेया पांडे के साथ एक बारनवाल और एक मोदनवाल जाति के यूनिट का नाम भी दर्ज है। वहीं उनके पुत्र शुभ का नाम किसी मौर्य जाति के लोगों के नाम के साथ दूसरे कार्ड में दर्ज पाया गया।
सैदपुर के सप्लाई इंस्पेक्टर श्याम मोहन सिंह ने बताया कि बीते वर्षों के दौरान ठेका बेस पर राशन कार्ड बनवाया गया था। जिसमें इस तरह की गड़बड़ियां पाई गई है। ऐसे ज्यादातर राशन कार्डों या यूनिट को निरस्त कर दिया गया है। हो सकता है अभी भी कुछ बचे हो, उन्हें भी जल्द सुधार लिया जाएगा।