Today Breaking News

गाजीपुर में ताड़ीघाट-मऊ रेल परियोजना के उद्घाटन की तैयारियां तेज

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां अंतर्गत पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शुमार सोनवल से घाट जाने वाली करीब सात किमी लम्बी 200 करोड़ की लागत वाली नई रेल लाइन के आगामी 25 फरवरी को होने वाले डीजल और इलेक्ट्रिक इंजन के ट्रायल और लोड टेस्टिंग की तैयारियां तेज हो गई है। जबकि महकमे के‌ अनुसार 26 फरवरी को प्रधानमंत्री परियोजना से जुड़े अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। जिसके बाद 6 मार्च को इस नई रेल लाइन का रेल सरंक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे।
रेल महकमे की ओर से संभावना जताई जा रही है कि सोनवल से सिटी स्टेशन करीब 9.600 किमी लम्बी और सोनवल से घाट करीब सात किमी लम्बी नई रेल लाइन जिसकी लागत करीब 1766 करोड़ है, उसका का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दोनों नई लाइनों के साथ कभी भी कर सकते हैं।

उद्घाटन की संभावनाओं और सीआरएस के निरीक्षण को देखते हुए रेलवे के अधिकारी लगातार गाजीपुर कैंप किए हुए है। शेष बचे हुए कामों को दिन रात लगकर पूरा कराने में लगे है। रेल विकास निगम लिमिटेड ( आरवीएनएल ) के सीपीएम विकास चंद्रा ने बताया कि पूरी संभावना है कि इस परियोजना का शुभारंभ मार्च में हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसी को लेकर वह खुद अपने मातहतों संग कैंप कर परियोजना का जायजा ले रहे है। बताया कि फरवरी में घाट जाने वाली नई लाइन का ट्रायल जबकि छह मार्च को इसका रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद उम्मीद है कि पीएम एक साथ सोनवल से सिटी और सोनवल से घाट जाने वाली दोनों नई रेल का एक साथ इसका उद्घाटन कर सकते हैं।

सीपीएम ने बताया कि निर्माण करीब पूरा हो चुका है। बताया कि पूरे परियोजना की आधारशिला 14 नवम्बर 2016 को पीएम ने गाजीपुर में आकर रखी थी। जिसकी लागत करीब 1766 करोड़ है। बताया कि परियोजना में दो तहसीलों सदर और जमानियां के कुल 17 गावों के 2917 किसानों की 35.5310 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहित की गई थी। इस अवसर पर आरवीएनएल के एजीएम आशुतोष शुक्ला, जीपीटी के वाइस प्रेसिडेंट अश्वनी कुमार, पीडी जीवेश ठाकुर समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
'