Today Breaking News

गाजीपुर में दीवार पर लेखन अभियान में शामिल हुए पियूष राय, शेरपुर में दिवाल पर बनाया कमल निशान

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भाजपा प्रदेश संगठन के निर्देश पर क्षेत्र की सबसे बड़ी पंचायत शेरपुर में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भाजपा के युवा नेता पियूष राय ने दिवाल पर चुनाव चिन्ह कमल का फूल एवं अबकी बार फिर भाजपा सरकार का दिवाल पेंन्ट कर संदेश दिया। 
इस मौके पर पीयूष राय ने कहा कि केंद्र में तीसरी बार मोदी जी के कुशल नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिए कमल के निशान पर मोहर लगाकर उनके हाथों को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पिछले 10 वर्षों में की कार्यकाल में महिलाओं एवं आमजन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाकर इन कल्याणकारी योजना से समाज के सभी वर्ग के सभी लोगों को इसका सीधा लाभ मिला है। 
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ समाज के सभी वर्गों को बिना भेदभाव के आमजन को लाभान्वित रही है। इस मौके पर सतीश राय, राजेश राय बागी, डा0 आलोक राय आदि लोग मौजूद रहे।
'