Today Breaking News

गाजीपुर के चित्रकार पंकज शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी चित्रकार पंकज शर्मा ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। सराका आर्ट गैलरी लखनऊ में चित्रकार पंकज शर्मा के कृतियों की एकल प्रदर्शनी लगाई गयी है। इस प्रदर्शनी में पंकज के 42 रेखांकनों को प्रदर्शित किया गया है। यह प्रदर्शनी 5 मार्च 2024 तक अवलोकनार्थ लगी रहेंगी।
चित्रकार पंकज शर्मा मुहम्मदाबाद के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। इन्होंने चित्रकला में स्नातकोत्तर राजा मान सिंह तोमर म्यूजिक एंड आर्ट्स यूनिवर्सिटी ग्वालियर (मध्य प्रदेश) और स्नातक (पेंटिंग) प्रयागराज यूनिवर्सिटी इलाहाबाद से किया है। पिछले 14 वर्षों से एक स्वतंत्र कलाकार के रूप में कार्य कर रहे हैं। इनकी चित्रों की अभी तक लगभग सात एकल प्रदर्शनी लग चुकी हैं। दर्जनों भर से ऊपर सामूहिक प्रदर्शनियों, कला शिविरों और कार्यशालाओं में भी भाग ले चुके हैं। इन्हें कला के क्षेत्र में स्कॉलरशिप और फेलोशिप भी मिल चुकी हैं। साथ ही इन्हें कई पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त हुए हैं।
चित्रकार पंकज शर्मा ने बताया कि बचपन से कला में रूचि मुझे आज यहां तक ले आई है। मेरी कला यात्रा मुझे विभिन्न रूपों, आकारों, बनावटों, रंगों और माध्यमों के साथ प्रयोग के माध्यम से ले गई है। चॉक, चारकोल और क्रेयॉन से शुरुआत करते हुए मुझे मिक्स मीडिया के साथ काम करने सहित कागज और कैनवास दोनों पर पानी के रंग और ऐक्रेलिक के साथ काम करने और पेंटिंग करने का मौका मिला। मैंने ऐक्रेलिक शीट पर स्याही के साथ भी काम किया, जिसके अच्छे परिणाम मिले।
चित्रकार पंकज शर्मा ने कहा कि मेरी वर्तमान कृतियां पानी के रंग या स्याही से ऐक्रेलिक में हैं, जो कागज या कैनवास पर बनाई गई हैं। मेरे पहले के कार्यों में आकृतियाँ, जिनमें वे भावनाएं भी शामिल हैं, मेरे कैनवास पर सरल आकार, रूप, रंग और बनावट के रूप में प्रवाहित होती थीं। जैसे-जैसे मैं बड़ा हुआ, ब्रह्मांड और इसके भीतर संबंधों के बारे में मेरी समझ का विस्तार हुआ और मेरे कैनवास का भी।
'