Today Breaking News

ब्वॉयफ्रेंड से मिलने पर डांटा...लड़की ने दी जान, भाई ने पत्थर से बांधकर नदी में फेंकी लाश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. वाराणसी में मंगलवार को एक भाई ने अपनी बहन की लाश वरुणा नदी में फेंक दी। लाश को पत्थर से बांधकर फेंका ताकि वह डूब जाए और किसी को पता न चल सके। बताया जा रहा है कि बहन का कहीं प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की जानकारी परिवार वालों को हो गई थी। इसी बात को लेकर एक दिन पहले घर में झगड़ा भी हुआ था।
इससे आहत होकर युवती ने सुसाइड कर लिया, मामला छिपाने के लिए परिवार वालों ने शव को ठिकाने लगाया। पुलिस ने शव को बरामद कर भाई को हिरासत में ले लिया है। हालांकि इस मामले में ऑनर किलिंग की भी आशंका जताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि यदि फंदे के अलावा मौत का कोई कारण निकलता है तो भाई को गिरफ्तार किया जाएगा।
अब सिलसिलेवार तरीके से पूरी खबर पढ़िए
दरअसल...वाराणसी में मंगलवार लोहता थाना क्षेत्र में दोपहर वरुणा नदी में 18 साल की एक युवती की लाश मिली। लाश की सूचना उड़ते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गई। इस बीच कुछ लोगों ने एक युवक को लाश को फेंककर जाते देख लिया। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की।
उसकी निशानदेही पर युवती की बॉडी को नदी से बाहर निकाला गया। पूछताछ में पता चला कि लड़की युवक की बहन है। वह उसकी बॉडी को ठिकाने लगाने आया था। बहन एक दिन पहले सुसाइड कर लिया था। परिवार ने बदनामी के डर से शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची थी।
अब पढ़िए पूरी बात..जो युवक ने पुलिस को बताई
युवक ने पुलिस को बताया, " मैं लोहता थाना क्षेत्र के चांदपुर इलाके में रहता हूं। हम अपने पिता मुन्ना राम और 4 बहनों के साथ चांदपुर में ही रहते हैं। मेरी बहन कविता की उम्र 18 साल है, उसने 12वीं तक की पढ़ाई कर रखी थी। पिछले कुछ सालों से हम लोग बहन की शादी के लिए लड़का देख रहे थे।
पिता जी और हम सभी मिलकर उसके लिए पैस भी जोड़ रहे थे। कुछ दिनों पहले हमें जानकारी मिली की बहन की गांव के एक लड़के से ही दोस्ती हो गई है। पहले तो हम लोगों को लगा कि गांव की बात है इस तरह बातचीत होती रहती है। लेकिन कुछ दिन बाद वह मेरी बहन से अकसर मिलने लगा।
इस बात की जानकारी जब मेरे घरवालों को हुई तो उन्होंने नाराजगी जताई। हमने भी बहन को कई बार समझाया, कुछ दिन तो वह उससे नहीं मिली लेकिन एक दिन फिर वह कुछ काम बताकर घर से बाहर निकल गई। जब हमने पता लगाया तो पता चला कि वह उसी लड़के से मिलने गई है। इस पर पूरे घर ने नाराजगी जताई, इस बात से नाराज होकर बहन पूरे परिवार वालों से झगड़ा करने लगी।
इसीलिए मां ने भी उसको बहुत डांटा। सोमवार की रात को हुए इस झगड़े के बाद बहन ने अंदर का दरवाजा बंद कर लिया। हमें लगा वह नाराज होकर सोने चली गई होगी। हमने भी रात में उसका दरवाजा नहीं खटखटाया। हमारे परिवार में एक शादी थी, हम लोग उसी में व्यस्त हो गए।
सुबह जब हमने बहन को दरवाजा खोलने के लिए बोला तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। हम सभी को चिंता हुई, जब हमने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह अपने दुपट्‌टे से फंदे पर लटक रही थी। कमरे का सीन देखकर मेरे पैर तले जमीन खिसक गई। अब हम सभी को इस बात की चिंता सताने लगी कि यदि यह बात बाहर फैल गई तो बहुत बेइज्जती हो जाएगी।
दीपक ने बताया, "हम लाेग इतना डर गए थे कि लाश उतारने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। फिर मैंने अपने चचेरे भाइयों की मदद से लाश को उतारा। इसके बाद हम सभी ने मिलकर शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। इसी के बाद परिवार के कुछ लोगों के साथ बैटरी रिक्शे पर शव रखकर वरुणा नदी के पास ले आया। यहां पर पत्थर से बांधकर शव को नदी में फेंक दिया।
जब हम लोग कविता की लाश को नदी में फेंक रहे थे, तो कुछ गांव वालों ने हमें देख लिया और पुलिस को सूचना दे दी। इसके बाद पुलिस ने मुझे हिरासत में ले लिया। फिर मेरी ही निशानदेही पर मंगलवार को नदी से लाश निकाल ली। बहन की हरकत से हमारे परिवार की बहुत बदनामी हो रही थी।"
पुलिस कई एंगल पर कर रही जांच
ACP रोहनियां संजीव कुमार शर्मा ने बताया, मृतका के भाई दीपक से पूछताछ करने के बाद उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया गया है। वहीं, थाना प्रभारी आशीष पटेल ने बताया कि पहली नजर में मामला आत्महत्या का नजर आ रहा है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा हत्या है या लड़की ने खुदकुशी की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मृत लड़की का भाई पुलिस की हिरासत में है। मृतक कविता अपनी पांच बहनों में सबसे छोटी थी। जबकि उसका एक भाई दीपक है।
भाई ने डेडबॉडी ठिकाने लगाने के लिए ये सब किया है या कुछ और मसला है। यह पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा। पोस्टमार्टम में यदि मौत का कारण कुछ और निकलकर आता है तो उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
'