गाजीपुर में दुर्लभ परिजाति का उल्लू अचानक आसमान से गिरा, किया पुलिस के हवाले
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के नंदगंज बाजार के पश्चिम क्रासिंग के पास बगीचे में अचानक आसमान से दुर्लभ परिजाति का उल्लू गिरा।
जिसे डा.सुनील कुमार यादव, दीपक यादव, सोनू आदि ने पकड़ कर लाया और डायल 112 नंबर पर फोन करके जानकारी दिया। डायल 112 नंबर की पुलिस आई तो उन्हे सुपुर्द कर दिया। पुलिस अपने साथ ले कर गई और आगे की कार्यवाही कर रही है। उसे देखने के लिए काफी भीड़ लगी हुई थी।