गाजीपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क का किया गया निरीक्षण
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के अधिकारियों को शनिवार को आदेश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लक्ष्य की प्राप्ति एवं उच्च गुणवत्ता की ग्रामीण सड़कों को बनाये जाने पर विशेष ध्यान देने तथा एफडीआर तकनीक को बढ़ावा देने के निर्देश दिया।
इसके मद्देनजर कांट्रेक्टर के साथ मीटिंग और कार्यों के स्थलीय निरीक्षण के क्रम में उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरकण में नव नियुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा निरीक्षण किया गया।
उन्होंने उत्तर प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के मुख्य अभियंता, यूपीआरआरडीए, पीएमयू,प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट, पीआईयू के अभियंता एवं कॉन्ट्रैक्टर के साथ गाजीपुर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत निर्मित रायपुर से जाही मार्ग का निरीक्षण किया। साथ ही मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा भौतिक, वित्तीय एवं अभिलेखीय जांच कराये जाने के निर्देश दिये गये।