गाजीपुर में डीएल बनवाने में हो रही वसूली, दलाल लेतें हैं रुपये - Ghazipur News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में एआरटीओ दफ्तर में खुलेआम दलाली का एक वीडियो वायरल हो रहा है। गाजीपुर एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाईसेंस के नाम पर दलाल वसूली कर रहे हैं। आरोप है कि गाजीपुर एआरटीओ कार्यालय में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं, एआरटीओ सौम्या पांडेय ने कहा कि मामले की शिकायत मिली है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि यहां एआरटीओ कार्यालय में ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। बताया जा रहा है कि कार्यालय में दलाल ड्राइविंग लाईसेंस बनवाने के नाम पर वसूली करते हैं। इस वजह से यहां आने वाले लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
गाजीपुर एआरटीओ सौम्या पांडेय |
वहीं, मामले का संज्ञान में आने के बाद एआरटीओ ने कार्रवाई करने की बात कही है। एआरटीओ सौम्या पांडेय ने की कार्यालय में धन वसूली की शिकायत मिली है। जांच पड़ताल के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।