नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने मऊ में कताई मील का किया उद्घाटन, सन 2005 से बंद था औद्योगिक पार्क
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, मऊ. मऊ जिले के परदहा इलाके में कताई मील में औद्योगिक पार्क बनाने के लिए नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। परदहा कताई मील काफी सालों से बंद पड़ी थी। जिसके बाद नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सालों से बंद पड़ी कताई मील में औद्योगिक पार्क बनाने के लिए आज फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान जिले भर के तमाम कार्यकर्ता और नेता सहित अधिकारी मौजूद रहे हैं।
2005 से बंद थी मिल
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने बताया कि परदहां में जो मिल थी कई दशकों से बंद पड़ गई थी। तब से आज तक प्रयास चल रहा था मेरे द्वारा खुद प्रयास किया गया की फिर से औद्योगिक गतिविधियां शुरू हो। उसमें एक एमएसएमई क्लस्टर बनाने का 85 एकड़ जमीन में सरकार की मंजूरी मिल गई है। जिसका सीएम योगी ने शिलान्यास कर दिया है जिसका आज उद्घाटन किया गया है।
मैं जब बचपन में पढ़ रहा था तब उस मिल में गया था। वहां के अधिकारी बता रहें थे कि 2005 से उस मिल का गेट नही खुला था। आज 2005 के बाद उस मिल का गेट खुला। और आज अंदर जाकर उसके भौगोलिक परिदृश्य को देखा जिससे जो पार्क बनेगा उसकी संरचना में सहूलियत रहे।