Today Breaking News

बनारस, गोरखपुर, प्रयागराज, झांसी समेत छोटे शहरों में भी चलेगी मेट्रो रेल

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. केन्द्रीय बजट में शहरों में मेट्रो व नमो भारत जैसी सुविधा मुहैया कराने पर फोकस किए जाने से प्रदेश के कई शहरों में भी इस तरह की सुविधाएं मुहैया कराने का रास्ता खुलेगा। खासकर प्रदेश के छोटे शहरों में मेट्रो रेल दौड़ाने की राह आसान होगी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि केन्द्र सरकार के बजट में मेट्रो के लिए की गई पहल से वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, गोरखपुर और मेरठ समेत 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में भी मेट्रो चलाने की योजना को मूर्त रूप दिया जा सकेगा।
बता दें कि देश में सबसे अधिक शहरों में मेट्रो का संचालन यूपी में ही किया जा रहा है। मौजूदा समय में नोएडा और गाजियाबाद के अलावा प्रदेश सरकार ने राजधानी लखनऊ और कानपुर में भी मेट्रो की सेवा मुहैया करा रही है। जल्द ही आगरा में मेट्रो रेल सेवा शुरू करने की तैयारी है। वहीं, प्रदेश सरकार लखनऊ में दूसरे चरण और गोरखपुर में मेट्रो रेल चलाने का प्रस्ताव केन्द्र को भेज चुकी है। जबिक वाराणसी के लिए भी डीपीआर तैयार करने का काम शुरू किया जाना है।
केन्द्रीय बजट में तेजी से बढ़ते शहरीकरण और मध्यम वर्ग की आबादी को देखते हुए मेट्रो और नमो भारत ट्रेन चलाने की परियोजनाओं का विस्तार करने की घोषणा की गई है। बजट में शहरों में सिटी ट्रांसपोर्ट की सुविधा बढ़ाने पर किए गए फोकस को देखते हुए यह माना जा रहा है कि प्रदेश के कई शहरों के लिए प्रस्तावित मेट्रो रेल परियोजनाओं के लिए केन्द्र से बजट मिलने का रास्ता आसान हो जाएगा।
'