सोनवल स्टेशन से गाजीपुर सिटी नई रेल लाइन पर फर्राटा भरेगी मेमू ट्रेन, गाजीपुर सिटी स्टेशन से दिलदारनगर तक जाएगी ट्रेन
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में रेलवे मंत्रालय ने सोनवल से गाजीपुर सिटी स्टेशन जाने वाली 9.600 किमी लम्बी नई रेल लाइन पर नई मेमू ट्रेन चलाने की घोषणा करते हुए इस आशय का पत्र एनईआर एवं ईसीआर के जीएम सहित अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है। जिसके बाद महकमा इसके संचालन की तैयारियों में जुट गया है।
गाजीपुर सिटी स्टेशन से दिलदारनगर तक जाएगी ट्रेन
महकमे के अनुसार बहुत जल्द ही यहां मेमू ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा,जो गाजीपुर सिटी स्टेशन से सोनवल (ताडीघाट) नगसर, सरहुलां होते हुए दिलदारनगर तक हर रोज जाएगी, यही नहीं दिलदारनगर से सोनवल तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के संचालन में भी बिस्तार महकमे ने किया है। जो अब वह भी गाजीपुर सिटी तक चलेगी।
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक नई रेल लाइन पर चलने वाली 05479 मेमू बारह बजे गाजीपुर सिटी से खुलकर 12 बजकर 15 मिनट पर सोनवल पहुंचेगी, वहां से 12 बजकर 25 मिनट पर खुलकर मेमू दिलदारनगर जंक्शन एक बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी। वहां से कुछ देर रूकने के बाद दोबारा गाजीपुर सिटी के लिए रवाना होगी। जो मेमू दो बजकर 15 मिनट पर सोनवल पहुंच कुछ देर रूकने के बाद गाजीपुर सिटी के लिए रवाना होगी जो दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर सिटी स्टेशन पहुंचेगी, यह ट्रेन हर रोज चलेगी।
इसी तरह 03645 पैसेंजर ट्रेन दिलदारनगर जंक्शन से 11 बजकर 30 मिनट पर खुलकर 12 बजकर 20 मिनट पर सोनवल जबकि 12 बजकर 50 मिनट पर गाजीपुर सिटी पहुंचेगी। जिसके बाद पैसेंजर गाजीपुर सिटी से 1 बजकर 30 मिनट पर दिलदारनगर के लिए खुलेगी जो 2 बजे सोनवल पहुंचेगी, वहां से 20 मिनट रूकने के बाद ट्रेन दोबारा रवाना होगी जो 3 बजे दिलदारनगर जंक्शन पहुंचेगी।
हाजीपुर और गोरखपुर जोन के जीएम को भेजा गया पत्र
रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा ने बताया कि इस नए रूट पर गाजीपुर से दिलदारनगर जंक्शन तक मेमू ट्रेन चलाने का निर्णय रेलवे बोर्ड ने लिया है। साथ ही दिलदारनगर से सोनवल तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन का विस्तार कर उसे गाजीपुर सिटी स्टेशन तक चलाया जाएगा। बताया कि इस आशय का पत्र हाजीपुर और गोरखपुर जोन के जीएम को भेज दिया गया है।