Today Breaking News

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की दुनिया में ताकतवर देश के रूप में बनी पहचान - मनोज सिन्हा

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां स्थित जगजीवन राम इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव में पहुंचे जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री के नेतृत्व मे एक नये विकसित व मजबूत भारत का निर्माण हुआ है। जिससे दुनिया के ताकतवर देश के रूप में भारत की पहचान बनी है।'
मनोज सिन्हा ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि 'आत्मनिर्भर भारत का उदय हुआ है। टेक्नोलॉजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, गरीब कल्याण, देश का किसान, युवा, महिला, सबका सशक्तिकरण, सबको समान अवसर, समान सुविधाएं व शिक्षा जगत में क्रांतिकारी बदलाव किए गए हैं। भारत के प्रधानमंत्री ने सुनिश्चित किया कि सम्पूर्ण राष्ट्र इस लक्ष्य को प्राप्त करे और दृढता व ताकत शिक्षा के केन्द्रों से ही मिलती है।'
विशिष्ठ अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर सानंद सिंह ने कहा कि 'स्कूलों में विषयों की शिक्षा के साथ छात्रों को अनुशासन, नैतिकता, देशभक्ति, सामाजिक भावना जैसे महत्वपूर्ण संस्कारों का ज्ञान दिया जाना चाहिए। जब शिक्षा और संस्कार मिलते हैं तब एक व्यक्ति बेहतर इंसान बनता है। जो सभ्य समाज के निर्माण में‌ उसका योगदान ‌सार्थक होता है।'
इस दौरान स्कूल के छात्र छात्राओं ने विभिन्न तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत गीत, देश भक्ति, भक्ति, लोक गीत, नाट्य कला आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री विजय मिश्रा, पूर्व मंत्री उपेन्द्र तिवारी, चेयरमैन अविनाश जायसवाल, चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता, पूर्व प्रमुख अजय यादव, प्रधानाचार्य हरिशंकर राम, सुधाकर सिंह, संचालन अजय दूबे एवं अध्यक्षता राम सिंह यादव ने किया।
'