शादी नहीं होने और खेत बेचकर गाड़ी नहीं खरीदने से नाराज नशेड़ी बेटे ने ईंटों से कूच दिया पिता का सिर, मौत
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर. गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपने पिता की ईंट से कूच कर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी की उसकी शादी में देर हो रही थी। इतना ही नहीं वह पिता से जिद करता था कि गांव की जमीन बेचकर गाड़ी खरीदें। पुलिस ने मां की तहरीर पर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
प्रमोद कुमार की रिपोर्ट अनुसार गोरखपुर के चिलुआताल थाना क्षेत्र के भरावल गांव के निवासी और मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले सुदर्शन निषाद पिपराइच क्षेत्र के लंगडी गुलरिया में किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहते थे। उनका बड़ा बेटा पिंटू पेंट और पॉलिश काम करता है। वह सोमवार की रात दारू पीकर घर पहुंचा और पिता से अपनी शादी कराने और जमीन बेचकर गाड़ी खरीदने की जिद करने लगा। विवाद के बीच उसने पिता से मारपीट शुरू कर दी। इस बीच विवाद बढ़ गया और पिंटू ने पास रखी ईंट उठाकर पिता के सर पर दे मारी और तब तक मारता रहा जब तक वह लहू लुहान होकर जमीन पर नहीं गिर गए।
पिपराइच थाना |
पिता को तड़पता छोड़ वह वहां से फरार हो गया। प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाली मां जब घर वापस घर लौटी और पति को लहू लूहान अवस्था में बेसुध पाया तो शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तत्काल उसे अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले ही रास्ते में सुदर्शन की मौत हो गई। लेकिन मौत होने से पहले उसने सारी बात अपनी पत्नी को बता दी थी। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी बेटे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
तहरीर के मुताबिक सुदर्शन के दो बेटे और दो बेटियां हैं। बेटियों की शादी हो चुकी है छोटा बेटा पिछले कई माह से लापता है। सुदर्शन ही घर का सहारा था क्योंकि बड़ा बेटा पिंटू नशेड़ी है जो पिता से अपनी शादी और जमीन बेचकर गाड़ी खरीदने को लेकर हमेशा विवाद करता था। वही पिता का कहना था कि तुम अपनी आदत में सुधार लाओ तभी तुम्हारी शादी हो पाएगी। पिपराइच थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है, मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।