Today Breaking News

प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के आगे कूदे, प्रेमी की मौत और लास्ट मूवमेंट पर प्रेमिका ने...

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, जौनपुर. जौनपुर के जफराबाद थाना इलाके के शंकरगंज क्रासिंग पर प्रेमी-प्रेमिका ट्रेन के आगे कूद गए। प्रेमी की मौत हो गई। लास्ट मूवमेंट पर प्रेमिका पटरी से दूर हट गई। उसके दोनों हाथ की कलाई कट गई। प्रेमिका को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक का शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । आगे की कार्रवाई की जा रही है। दोनों वाराणसी जिले के फूलपुर थाना इलाके के रहने वाले थे।

युवक की कटी गर्दन, युवती के हाथ
जफराबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि 'प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक-युवती शंकरगंज में रेलवे लाइन के किनारे चल रहे थे। तभी ट्रेन का हार्न सुनाई दिया और दोनों रेलवे लाइन पर लेट गए। युवक का गला कट गया। लड़की पटरी से दूर हट गई। इस दौरान उसके हाथ की दोनों कलाई कट गई।
जफराबाद थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक सोनू राजभर और घायल वंदना राजभर एक दूसरे से प्रेम करते थे। कुछ दिन पहले वंदना की शादी तय कर दी गई थी। दोनों शादी की जिद पर अड़े थे। लेकिन परिजन शादी के लिए राजी नहीं थी। वंदना के घर वालों की जिद थी की शादी सोनू से नहीं होगी। इस बात से दोनों नाराज थे। घर से भाग जाने का फैसला लिया।
थानाध्यक्ष ने बताया की मृतक की शिनाख्त वाराणसी के फूलपुर थानाक्षेत्र के कुआर बाजार अहिरान के सोनू राजभर (22) पुत्र जयप्रकाश राजभर और घायल लड़की की शिनाख्त फूलपुर थानाक्षेत्र के कुआर बाजार अहिरा की वंदना राजभर (22) पुत्री बुद्धिराम राजभर के रूप में हुई। दोनों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजन मौके पर आ गए हैं। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
'