अटल आवासीय विद्यालय की सीटों की संख्या में इजाफा, श्रमिकों के बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर समेत आसपास के वाराणसी, जौनपुर और चंदौली जिलों के रहने वाले श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया होने की संभावनाएं और बढ़ गई हैं। अटल आवासीय विद्यालय की सीटों की संख्या में इजाफा किया गया है, जिसके चलते अब और अधिक संख्या में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे अच्छी शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
कोविड महामारी में अनाथ हुए बच्चों को भी मिलेगा लाभ
श्रम प्रवर्तन विभाग में तीन वर्ष से पंजीकृत कामगार श्रमिकों के बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय वाराणसी में अब कक्षा 6 के साथ ही कक्षा 9 में भी प्रवेश होगा। शासन ने इस बार सीटों की संख्या 80 से बढ़ाकर 140 कर दिया है। पिछले वर्ष चार जिलों वाराणसी जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली के लिए 80 सीटें निर्धारित की गई थी। इसमें पंजीकृत कामगार श्रमिकों के बच्चों के अतिरिक्त कोविड महामारी में अनाथ हुए ऐसे बच्चे जिनका पंजीकरण सम्बंधित विभाग में हुआ हो, वह भी इसमें आवेदन कर सकेंगे।
सत्र 2024-25 में कक्षा 6 में 140 एवं कक्षा 9 में भी 140 बच्चों का प्रवेश लिया जाएगा। इसमें 70 बालक और 70 बालिकाएं होगीं। सत्र 2022-23 में कक्षा 6 में 80 सीटें ही निर्धारित थी, जिनमें से 43 बच्चे गाजीपुर के अध्यनरत हैं। मालूम हो कि वाराणसी में 60 करोड़ की लागत से अटल आवासीय विद्यालय बनाया गया है, जिसमें बेहतर शिक्षा की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं।
गाजीपुर श्रम प्रवर्तन अधिकारी पूर्ति यादव ने बताया कि इसके लिए श्रमिकों को अपना ऑफलाइन आवेदन 8 फरवरी को शाम 5 बजे तक विभाग में जमा करना होगा। प्रवेश परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी को सुबह 11 से 1 बजे तक होगी।