गाजीपुर में ग्रामीणों ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य रोका, जानें मामला
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद के राजापुर गांव स्थित गोरिल बाबा स्थान जाने वाले मार्ग पर ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान पुलिया न बनाए से नाराज ग्रामीणों ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य बंद कराकर धरना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंचे एन एच आई के क्षेत्रीय अधिकारी ने समस्या का समाधान कराने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। इसके चलते करीब तीन घंटे तक एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य ठप रहा।
शासन की ओर से बलिया जनपद के भरौली से गोरखपुर वाराणसी मार्ग को जोड़ने के लिए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यह सड़क भरौली से जंगीपुर को जोड़ रही है। एक्सप्रेसवे मुहम्मदाबाद से चितबड़ागांव जाने वाली मुख्य सड़क पर राजापुर गांव से रायपुर, बगेंद, विशुनपुरा, पड़राव होते बाराचवर को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग पर गोरिल बाबा धाम से पहले क्रास कर रहा है। एक्सप्रेसवे के निर्माण से संपर्क मार्ग दो भाग में बंट जा रहा है, दूसरे तरफ जाने के लिए किसी पुलिया का निर्माण न होने से ग्रामीणों को गोरिल बाबा धाम और अन्य गांवों तक आवागमन करने में करीब आठ किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी।
पुलिया का निर्माण न होने तक धरना जारी रहेगा
बार-बार अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई सुनवाई न होते देख सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित ग्रामीण मौके पर पहुंचकर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य रोक कर धरना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक संपर्क मार्ग के पास पुलिया का निर्माण नहीं होगा धरना जारी रहेगा। कार्य बाधित होने और धरना की जानकारी पर एनएचआई के क्षेत्रीय अधिकारी एसपी सिंह मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने परियोजना निदेशक को निर्देशित किया है कि सर्वे कर अपनी रिपोर्ट दें कि कहां-कहां लोग इस तरह की समस्या से प्रभावित हैं और वहां पुलिया की जरूरत है। कहा कि एक माह के अंदर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।