गाजीपुर की जमानियां पुलिस ने गैंगस्टर सहित चार तस्करों को लठिया मोड़ से किया गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के जमानियां कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीते मंगलवार की देर रात को पुलिस ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने शाहपर लठिया मोड के समीप अंतरराज्यीय पशु तस्कर गिरोह के सरगना व गैंगस्टर सहित चार तस्करों को दबोच लिया। पुलिस ने इस सभी चारों तस्करों के द्वारा बिहार तस्करी व गोवध के लिए पैदल ले जाए जा रहे छह गोवंशो को भी बरामद कर लिया।
पुलिस पकड़े गये चारों तस्करों व बरामद कोतवाली लेकर आई,जिसके बाद उनसे कडी पूछताछ के बाद सभी चारों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया गया। साथ ही पुलिस ने तस्करी व गोवध के लिए बिहार ले जाई जा रही बरामद सभी छह गोवंशो को गौशाला में भेंजवा दिया गया,कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि उपनिरीक्षक लल्लन राम बिन्द अपने मय पुलिस बल के साथ शाहपुर लठिया मोड के पास अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान में जुटे थे ।
इसी दौरान देर रात को चार लोग छह गोवंशो के साथ बिहार जाने की फिराक में लगे थे,बताया कि जब पुलिस की नजर पडी तो सौई चारों को पास बुलाया जिसकर चारों भागने लगे,जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर दौडा दबोच लिया,एवं छह गोवंशो को भी बरामद कर लिया,कोतवाल ने बताया कि पशु तस्करी किसी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी ।
गिरफ्तार किए गये तस्कर क्रमशः राजेश यादव, गहनी थाना बहरियाबाद, राम अवध बिन्द हमीदपुर थाना जमानिया, जनार्दन यादव गहनी थाना बहरियाबाद, विहागर पाल कबीरपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर है। कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि पकड़ा गया जनार्दन यादव गहनी थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर के खिलाफ विभिन्न थाने में कई मुकदमे दर्ज है। उसके खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई बहरियाबाद पुलिस कर चुकी है।