Today Breaking News

गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी के बड़बोलेपन का जनता देगी जवाब- कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर सिटी रेलवे स्‍टेशन के सौंदर्यीकरण कार्य को पीएम मोदी द्वारा लाइव उद्घाटन और शिलान्‍यास कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि गाजीपुर में 20 करोड़ की परिजनाओं का उद्घाटन हुआ है, और 16 करोड़ से ज्‍यादे की परिजनाओं का शिलान्‍यास हुआ है। हम सभी लोग आनंदित है कि आज पूरा देश नये भारत के नये रेल का अवलोकन कर रहा है। 
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने सांसद अफजाल अंसारी के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि पूरे भारत में सबसे ज्‍यादा रेल बजट उत्‍तर प्रदेश को मिला है और जिसमे से अधिकांश धनराशि गाजीपुर को मिली है। पूरे पूर्वांचल में सबसे ज्‍यादा रेलवे ने गाजीपुर में कार्य किया है। गंगा नदी पर रेलवे ब्रिज पूरे पूर्वांचल का गौरव है शीघ्र ही पीएम मोदी उसका उद्घाटन करेंगे। सांसद अफजाल अंसारी के बड़बोलेपन का जवाब जनता देगी और बार-बार बिल्‍ली के भाग्‍य से सिकहर नही टूटता है। 

हमलोग संकल्पित हैं कि इस बार गाजीपुर में कमल का फूल खिलेगा। जनता देख रही है कि किस तरह के प्रत्‍याशी को सपा मैदान में उतारी है। उन्‍होने कहा कि जिन लोगों को न्‍यायालय ने सजा सुनाई हो और न्‍यायालय के कृपा पर से वह चुनाव लड़ रहे हैं वह लोग इस तरह की टिप्‍पणी करते हैं इससे बड़ा दुर्भाग्‍य क्‍या होगा। उन्‍होने कहा कि ऐसे लोगों के बयान पर ध्‍यान नही देना चाहिए।
'