Today Breaking News

गाजीपुर में हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार; जानिए क्यों की थी हत्या

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में दो दिन पूर्व धारदार हथियार से सिर पर प्रहार कर युवक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया। पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। 
गिरफ्तार आरोपियों में मृतक के रिश्ते का भतीजा भी गिरफ्तार हुआ है, जो कि मृतक के पड़ोस में ही रहता था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गड़ासा भी बरामद किया है।
मालूम हो कि रविवार को सदर कोतवाली थाना इलाके के सकरताली गांव के पास एक व्यक्ति का शव मिला था। मृतक की पहचान जितेंद्र राम निवासी रजागंज थाना कोतवाली के रूप में हुई है। मृतक के सिर में गंभीर चोट के निशान मिले थे। परिजनों ने एफआईआर अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई थी। तभी से पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी।

घटना में प्रयुक्त गड़ासा और दो बाइक बरामद
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि महाराजगंज तिराहे के पास से मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी राहुल कुमार, सुनील कुमार और अंबिका बिंद को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से मृतक का मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त गड़ासा और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पूछताछ से अभियुक्त राहुल कुमार द्वारा बताया गया कि मृतक जितेन्द्र राम, रिश्ते में मेरे चाचा लगते है। आए दिन मुझे व मेरे पिता को गाली देते थे, धमकाते रहते थे। जिससे मैं आजीज आकर अपने पिता के मौसी का लड़के सुनील कुमार से सम्पर्क किया। जितेन्द्र को रास्ते से हटाने के लिए अम्बिका उर्फ बोस बिन्द से बात हुई। 10 हजार रुपए हत्या हेतु, जितेन्द्र राम को शराब पिलाने के लिए तय हुआ।
योजना के अनुसार लोगों द्वारा जितेन्द्र को 24 फरवरी को ग्राम पीथापुर के देशी शराब के ठेके पर शराब पिलाया गया। उसके बाद राहुल कुमार द्वारा अपने मोटर साईकिल पर जितेन्द्र एवं अम्बिका उर्फ बोस को बैठाकर तथा सुनील कुमार अपने मोटर साईकिल से घुमाते हुए बबेडी ग्राम की सीमा में ले गए। जहां राहुल कुमार द्वारा गडासे से जितेन्द्र के सिर पर कई वार किया गया। सुनील राम तथा अम्बिका उर्फ बोस वार के दौरान मृतक को पकड़े थे। हत्या करने के बाद शव को नीचे खेत में ढकेल दिया।
वहीं साथ ही घटना में प्रयुक्त गड़ासा को चकईसा उर्फ बकराबाद की सीमा पर गेहूं के खेत मे फेक दिया। मृतक का मोबाइल आरोपी अम्बिका उर्फ बोस, राहुल कुमार से 10 हजार रुपए लेने के लिए अपने पास रखा था।
अम्बिका उर्फ बोस बिन्द पूर्व में हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। राहुल कुमार द्वारा बताया गया कि हमारे मोहल्ले के वीरेन्द्र की मृत्यु वर्ष 2022 में हुई थी। जिसमें जितेन्द्र राम जेल गया था। जिससे मुझे लगा कि इस हत्या के मामले में वीरेन्द्र के घर वाले फंस जाएंगे और मैं बच जाऊंगा।
'