गाजीपुर में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक होने की फैला रहे थे अफवाह, सादात में तीन गिरफ्तार
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले के सादात थानाक्षेत्र में मौजूद समता पोस्ट ग्रेजुएट कालेज, सादात के बाहर से पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों सेंटर के बाहर पेपर लीक होने की अफवाह फैला रहे थे। पुलिस ने सभी को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है।
परीक्षा केंद्र के आस-पास फैला रहे थे अफवाह
सादात थानाध्यक्ष ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ लोग कालेज के बाहर पेपर लीक होने की अफवाह फैला रहे हैं। इसपर पुलिस टीम ने समता पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के बाहर छापेमारी कर अभियुक्तगण रामचन्द्र सिंह यादव पुत्र हरिद्वार सिंह यादव ग्राम मरदापुर थाना सादात,अभिषेक कुमार सिह पुत्र सभाजीत सिह ग्राम मिर्जापुर थाना बहरियाबाद और अभिनीत मोदनवाल पुत्र उदय शंकर मोदनवाल निवासी वार्ड नं 9 कस्बा थाना सादात को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से बरामद किए मोबाइल से एक प्रश्न पत्र भी हासिल किया है जिसे दिखाकर वो पेपर लीक होने की बात कर रहे थे। उनके ऊपर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।