बनारस ज्ञानवापी के तहखाने में पूजा-पाठ के बाद गाजीपुर पुलिस अलर्ट, DM और SP ने किया पैदल मार्च
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में ज्ञानवापी मामले के मद्देनजर पुलिस फोर्स ने शहर में रूट मार्च किया। डीएम आर्यका अखौरी और एसपी की अगुवाई मे पुलिस फोर्स ने शहर में फुट मार्च किया। इस दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासनिक और पुलिस अफसरों ने विभिन्न मस्जिदों और संवेदनशील इलाकों का निरीक्षण किया।
एसपी नगर ने लोगों से की पूछताछ
ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर कोर्ट का फैसला आने के बाद शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल ने रूट मार्च किया।एसपी नगर ने शहर कोतवाली क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त किए। इस दौरान उन्होंने एमएएच कालेज तिराहा, नखास आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया।
संदिग्ध व्यक्तियों से हुई पूछताछ
शहर में पैदल गश्त करते हुए पुलिस फोर्स ने आम जनमानस में सुरक्षा भावना का संचार किया। इस दौरान जगह-जगह खड़े संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई। साथ ही सड़क पर चल रहे बाइक सवारों को ट्रैफिक के नियमों का पालन करने की नसीहत भी दी गई।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि जुमे की नमाज एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस फोर्स पूरी तरह अलर्ट मोड में है। शहर के विभिन्न इलाकों में भारी पुलिस फोर्स के साथ पैदल गस्त की गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान हम लोग लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए ट्रैफिक नियमों के पालन करने के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं।