Today Breaking News

गाजीपुर सिटी- जौनपुर ट्रेन औड़िहार में होगी टर्मिनेट; इन 5 ट्रेनों का बदला समय, देखें लिस्ट

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा वाराणसी मंडल के गाजीपुर-घाट-ताड़ीघाट के मध्य नई ब्लाक सेक्शन तथा न्यू गाजीपुर घाट स्टेशन प्रारम्भ करने के लिए गाजीपुर सिटी-गाजीपुर घाट-युसूफपुर खण्ड पर प्री-नान इंटरलाॅक, नान इंटरलाॅक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का पुनर्निर्धारण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन एवं नियंत्रण किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार बलिया से 21, 25, 26, 27, 28 फरवरी, 01, 02 एवं 03 मार्च को चलने वाली 11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बलिया से 150 मिनट एवं 04 मार्च को 100 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। छपरा से 02 मार्च को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। बरौनी से 04 मार्च को चलने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 150 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। गाजीपुर सिटी से 04 मार्च को चलने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस गाजीपुर से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी। औंड़िहार से 05 मार्च को चलने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी।

वहीं जौनपुर से 05 मार्च को चलने वाली 05134 जौनुपर-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। गाजीपुर सिटी से 05 मार्च को चलने वाली 05461 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी से 05 मार्च को चलने वाली 05462 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार में शार्ट टर्मिनेट होगी। यह गाड़ी औंड़िहार-गाजीपुर सिटी के मध्य निरस्त रहेगी। गाजीपुर सिटी से 05 मार्च को चलने वाली 05143 गाजीपुर सिटी-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी औंड़िहार से चलाई जायेगी। यह गाड़ी गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के मध्य निरस्त रहेगी।
'