Today Breaking News

गाजीपुर खाद्य विभाग ने चलाया अभियान, जिलाधिकारी के निर्देश पर दुकानों में की गई छापेमारी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर शुद्ध सुरक्षित खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने को लेकर खाद्य सुरक्षा विभाग अलर्ट नजर आ रहा है। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरपी सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के प्रवर्तन दल ने छापामारी करते हुए कई खाद्य पदार्थों के नमूना लेकर जांच के लिए भेजा। इस छापेमारी को लेकर मिलावटखोरों में हड़कंप मचा रहा।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने निरीक्षण करते हुए जांच के लिए खाद्य पदार्थों में पनीर और दूध के 3 नमूने जांच के लिए कलेक्ट किया, जिसमें काशी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड नवली से मिश्रित दूध के 2 नमूने, यादव पनीर भंडार सुहवल से पनीर का 1 नमूना संग्रहित कर जांच के लिए खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश को भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 के अन्तर्गत विधिक कार्रवाई की जायेगी।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के खाद्य सचल दल का नेतृत्व आरपी सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी गाजीपुर द्वारा किया गया। इस टीम में अवधेश कुमार, समला प्रसाद यादव, गुलाबचन्द गुप्त, राजीव कुमार सिंह, एवं विरेन्द्र यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

'