स्कूल में मिड डे मील में पूड़ी-सब्जी खाने से 15 बच्चों की हालत बिगड़ी, 4 की हालत गंभीर - UP News
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है। कानपुर में मिड डे मील खाने से जूनियर हाईस्कूल के 15 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। बच्चों को उल्टियां और पेट दर्द शुरू हो गया। बच्चों की हालत देखकर प्रधानाचार्य समेत सभी टीचर घबरा गए। एंबुलेंस बुलाकर बच्चों को सीएचसी भेजा गया, जिसमें से चार बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। गंभीर रूप से बीमार बच्चों को कांशीराम ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
उत्तर प्रदेश के कानपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र स्थित शंकरानंद जूनियर हाईस्कूल है। सोमवार मिड डे मील में पूड़ी सब्जी बनी थी। स्कूल में 127 बच्चों ने खाना खाया था, जिसमें से 15 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। मो. हुसैन, मो. शारिक, अफजल, गलप्सा, आमिर खान, सना, फरजाना, शमी मोहम्मद, सलमान, अफजल, नकिबुल औलिया, अनसार, मो. हसनैन को उल्टियां और दस्त शुरू हो गईं। सभी बच्चों को सीएचसी लाया गया, जिसमें से चार बच्चों मो अफजल, फरजाना, सलमान और अफजल की हालत गंभीर बताई जा रही है।
फल खाने की बात आ रही सामने
प्रिंसिपल ओपी वर्मा ने बताया कि विद्यालय परिसर में बेर के पेड़ लगे हैं। बच्चों ने बेर भी खाया था, लेकिन बच्चों की हालत क्यों बिगड़ी इसकी सही वजह की जानकारी नहीं हो पाई है। वहीं, अध्यापकों का कहना है कि दोपहर के भोजन में दाल, चावल, रोटी, सब्जी बनी थी। विद्यालय में लगभग 127 बच्चों ने खाना खाया था। खाना खाने के कुछ देर बाद बच्चों को उल्टियां शुरू हो गईं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।