गाजीपुर में CMO से फोन पर महिला स्वास्थ्यकर्मी का अभद्रता करना पड़ गया भारी, हो गया ट्रांसफर
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में बच्चों के नियमित टीकाकरण में लापरवाही बरतना और सीएमओ से फोन पर अभद्रता करना एक महिला स्वास्थ्यकर्मी को भारी पड़ गया। सीएमओ ने महिला स्वास्थ्यकर्मी का ट्रासंफर कर दिया है। जिले के महिला अस्पताल की स्वास्थ्यकर्मी प्रीति राय को पीपी सेंटर में तैनात किया गया था। उन पर बच्चों के टीकाकरण करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन उन पर बच्चों के टीकाकरण करने जैसे संवेदनशील कार्यों में लापरवाही करने का आरोप था।
सीएमओ डॉ. देश दीपक पाल ने फोन पर स्वास्थ्यकर्मी प्रीति राय को चेतावनी दिया। स्वास्थ्यकर्मी सीएमओ से ही अभद्रता करने पर उतर आई। जिसके बाद सीएमओ ने उसे गोडउर के ढोडिया उपकेंद्र पर खाली चल रहे पद पर स्थानांतरित कर दिया। अभद्रता की बात को स्वीकार करते हुए सीएमओ ने बताया कि लापरवाही मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि प्रीति राय का फरवरी 2024 का वेतन भी नए तैनाती स्थल से ही देय होगा।
सीएमओ से फोन पर अभद्रता
सीएमओ डॉ. देश दीपक पाल ने बताया कि बच्चों के होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में लापरवाही बरतने के साथ ही दूरभाष पर वार्ता के दौरान प्रीति राय द्वारा अभद्रता किया गया था। जिसको लेकर उनका ट्रांसफर किया गया है। उन्होंने इसको लेकर जिला महिला चिकित्सालय के अधीक्षक एवं प्रभारी अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोडउर से योगदान प्रस्तुत करने हेतु निर्देश दिया है। साथ ही प्रभार प्रमाण पत्र संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर दिया है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्यकर्मी का फरवरी 2024 का वेतन भी नई तैनाती स्थल से देय होगा।