गाजीपुर में एंटी नारकोटिक्स फोर्स और पुलिस ने गांजा के साथ बाप और बेटे को दबोचा
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना नंदगंज की संयुक्त टीम ने सरवर नगर तिराहे से लगभग 5 लाख रुपए के गांजा के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान पिता-पुत्र के पास से 26 किलो गांजा जब्त किया है।
बताया कि थाना पुलिस और एएनटीएफ को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के दो सक्रिय सदस्य सरवर नगर तिराहे पर मौजूद हैं। सूचना पाकर टीम मौके पर पहुंची, और वहां मौजूद दो आरोपियों को धर-दबोचा। आरोपियों की पहचान रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के देवकली के रामअवध यादव और सत्यम यादव के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी रिश्ते में पिता-पुत्र हैं।
आरोपियों के पास से एक बाइक, 9770 रुपए नकद, दो मोबाइल भी बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि हम पिता-पुत्र किसी अंजान व्यक्ति से गांजा खरीदकर जिले के गांवों में बेचते थे। पैसे कमाने की लालच में दोनों यह गोरख धंधा कर रहे थे। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, इनके बाकी नेटवर्क की छानबीन की जा रही है।