गाजीपुर के फरहानुल का सेना में कैप्टन पद पर हुआ चयन, लोगों ने घर आकर दी बधाई
ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के दिलदारनगर क्षेत्र के फूली गांव की रहने वाले नजीबुल होदा के छोटे पुत्र फरहानुल होदा सीडीएस के माध्यम से सेना में कैप्टन के पद पर चयन हुआ है। फरहानुल होदा के चयनित के बाद क्षेत्र के लोगों में हर्ष का माहौल है। क्षेत्र के लोग उनके घर पहुंच कर परिवार और युवक को बधाइयां दे रहे हैं।
फूली गांव निवासी नजीबुल होदा के पुत्र फराहानुल होदा ने सेंट्रल डिफेंस सर्विस एग्जाम में पास होकर आर्मी मेडिकल कोर में कप्तान पद हासिल करके अपने क्षेत्र के साथ जनपद का नाम रौशन किया।
फरहानुल होदा कैप्टन के पद पर हुआ चयन
फराहानुल होदा की प्रारंभिक शिक्षा शक्ति नगर सोनभद्र में हुई वहां इनके पिता इंजीनियर एन सी एल में कार्यरत थे। इसके बाद फराहानुल होदा ने रस से एम बीबीएस किया। इसके उपरांत एमसीआई क्वालीफाई करने के बाद राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल दिल्ली से किया। इनके बड़े भाई इमरानुल होदा का 2 वर्ष पहले चयन 2021 में फ्लाइंग (एयर फोर्स) ऑफिसर पद पर चयन हुआ था। इनके दादा कमरुद्दीन होदा एसकेबीएम इंटर कॉलेज दिलदारनगर में अध्यापक थे।