Today Breaking News

जखनियां तहसील से गाजीपुर जिला मुख्यालय तक यातायात बड़ी समस्या, लोगों में आक्रोश

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर से 32 किलोमीटर दूर पर स्थित जखनियां तहसील आजमगढ़ मऊ सीमावर्ती क्षेत्र से सटा है। लेकिन एक विडंबना आज भी लोगों को जेहन में है कि आखिर जखनियां तहसील तक उत्तर प्रदेश सरकार की परिवहन निगम की बस क्यों नहीं आती, क्यों जखनियां तहसील के तमाम बाजार सरकारी बस से वंचित है। इसकी कई बार राजनीतिक परिवेश में चर्चाएं भी हो चुकी हैं।

एक बस का संचालन आज से 3 साल पहले हुआ था, वह भी कुछ दिनों में बंद हो गई। जबकि रोजाना सैकड़ों लोग गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया सहित अन्य महानगरों में सफर करते हैं, लेकिन उनको लिए 15 किलोमीटर दूर जाकर बस पकड़ना पड़ता है या वह रेलवे स्टेशन से ट्रेन का सहारा लेते हैं।

रोडवेज बस जखनियां तहसील तक नहीं आ सकी

इसको लेकर तमाम राजनीतिक दल के लोग भी कई बार पहल कर चुके हैं, लेकिन आज तक रोडवेज बस जखनियां तहसील तक नहीं आ सकी है। जखनियां तहसील परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद, महावीर चक्र विजेता रामउग्रह पांडे ,स्वामी सहजानंद सरस्वती का पैतृक गांव भी है। जखनियां तहसील फिर भी यूपी परिवहन निगम बस से कोसों दूर है। जखनिया तहसील मुख्यालय, ब्लॉक, सीएचसी, सी ओ कार्यालय, खाद्यान्न पूर्ति विभाग सहित दर्जनों डिग्री कॉलेज में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राओं को आना-जाना पड़ता है।

यात्री परेशान

गाजीपुर मुख्यालय से भूतहियाताड़, बुजुगा, हसराजपुर, मनिहारी, रामपुर बलभद्र, रामसिंहपुर, प्रदुमपुर, अलीपुर मदरा, जखनिया, रायपुर, बहरियाबाद तक बाजार स्थित है। इससे परिवहन विभाग की दो बस संचालित होती तो लोगो को काफी सुविधा मिलती है। जखनियां तहसील सहित अन्य प्रतिष्ठान के काफी तादाद में कर्मचारियों का आना-जाना रहता है। फिर भी प्राइवेट जीप, आटो ही इस मार्ग पर चलती है। शाम छः बजे के बाद कोई भी सवारी वाहन नहीं चलती। इससे लोगो को काफी समस्या उठानी पड़ती है।

'