Today Breaking News

गाजीपुर में अधेड़ ने फांसी लगाकर दी जान, बगीचे में पेड़ से लटकता मिला शव

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के मरदह में एक व्यक्ति की बगीचे में गमछे के सहारे पेड़ से लटकता शव मिला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


मृतक की पहचान शक्कापुर गांव में के अभयनाथ उर्फ लालू गोड़ के रूप में हुई। पत्नी शर्मीला ने तनावग्रस्त होकर फंदा लगाकर जान देने की तहरीर दी। परिवार के लोगो ने बताया कि तीन लड़कियों की शादी करनी थी। आर्थिक परिस्थिति ठीक नहीं थी।

गांव में 12 मंडा खेत है। इस पर एक व्यक्ति ने तीन मंडा जमीन पर कब्जा कर लिया है। इसे लेकर परेशान थे। तीन बेटियां और तीन बेटे हैं। एक बेटे की शादी हुई है। मरदह थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी ने लिखित तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अभयनाथ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

'