Today Breaking News

गाजीपुर में ऑटो रिक्शा पलटने से चालक की मौत

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर के करंडा थानाक्षेत्र में अनियंत्रित ऑटो रिक्शा पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई। हादसा करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा बाजार के पास का बताया जा रहा है। हादसे में घायल होने पर ऑटो ड्राइवर धनजंय यादव को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेजवाया और परिजनों को सूचना दी है।
जानकारी के मुताबिक करंडा थाना क्षेत्र के बड़सरा बाजार के पास ऑटो रिक्शा पलटने से कोटियां गांव निवासी धनजंय यादव बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि बड़सरा बाजार से देर शाम चला ऑटो काली माता मंदिर के पास असंतुलित होकर पलट गया। ऑटो रिक्शा चालक धनजंय यादव के सिर में गंभीर चोट लगी थी।

बुरी तरह घायल धनजंय को धरम्मरपुर के पूर्व प्रधान अपनी फोर व्हीलर गाड़ी से जिला अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतक का एक पुत्र व एक पुत्री है। धनंजय ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था।
'