Today Breaking News

बनारस में Grindr ऐप से डॉक्टर की दोस्ती, बुला कर के कपड़े उतारे, न्यूड वीडियो बनाए, गाजीपुर का है एक आरोपी छात्र

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. डॉक्टर ने संवाददाता से फोन पर कहा की “मुझे दोपहर के 3 बजे मरीज देखने के लिए फोन कर के बुलाया गया था। मैं BHU पहुंचा और वहां 3-4 लड़कों ने मुझे कमरे में बंद कर दिया, 3 घंटे तक मेरे साथ टॉर्चर हुआ है। अब तो मेरे लूटे गए पैसे मुझे लौटाए जाएं। मेरे साथ जो भी हुआ है, वह सब कुछ मुकदमे में दर्ज है। ” ये पीड़ा वाराणसी के उस डॉक्टर की है, जिसे BHU के हॉस्टल में न्यूड करके लगातार 3 घंटे तक शारीरिक यातनाएं दी गईं।

अब जानते हैं, FIR की कॉपी में दर्ज डॉक्टर का बयान
"वाराणसी का रहने वाला हूं। वर्तमान में यहीं के एक प्राइवेट हाॅस्पिटल में काम करता हूं। 11 जनवरी को मैसेंजर ऐप पर एक लड़के का कॉल आया। उसने मुझे लंका गेट पर निवेदन के साथ बुलाया कि मेरे रूम पार्टनर की तबियत बहुत खराब है। उसे आकर देख लें। मैं लंका गेट पर पहुंचा। वहां मुझे एक लड़का मिला, जो BHU स्थित रुइया हॉस्टल में लेकर गया।
मैं कमरे में जैसे ही पहुंचा कि 3-4 लड़के और आ गए। हॉस्टल का कमरा बंद कर लिया। धमकी देकर मेरे सारे कपड़े उतारे। उन लड़कों में से एक के कपड़े उतार कर हम दोनों का न्यूड वीडियो बनाया। मुझे लात मुक्कों से बुरी तरह से मारा-पीटा। फिर मुझसे मेरा पर्स छीनकर 20 हजार रुपए नगद और ATM निकाल लिए। इन लोगों ने जबरदस्ती मेरी अंगूठी और लॉकेट वाला चेन ले लिया।"
"फिर मेरे मोबाइल से फ़ोन-पे और गूगल-पे  के माध्यम से मेरे PNB बैंक और SBI बैंक्स के अकाउंट से बारी-बारी 10 हजार रुपए और 5 हजार रुपए निकाल लिए गए। मेरे रिश्तेदार से भी 25000 रुपए ट्रांसफर कराए गए। मेरे दूसरे परिचितों से भी पैसा निकलवाने के लिए धमकाया गया। मेरी हैंड राइटिंग में एक लेटर भी इन लोगों ने लिखवाया कि मेरे द्वारा हॉस्टल में आकर एक लड़के से जबरदस्ती संबंध बनाया गया।
इन लोगों द्वारा मेरे साथ अश्लीलता की। मुझे गाली-गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पैसों की मांग कर रहे थे। कहा कि और रुपया मंगाओ, नहीं तो तुम्हारा जो वीडियो बनाया है, उसे वायरल कर देंगे। महोदय, मैं इतना डर गया कि इसकी सूचना कहीं नहीं दिया। इधर ये लोग मुझे बार-बार टॉर्चर और पैसे की मांग करते रहे। इसके बाद परेशान होकर मैं लंका थाने आया हूं। मेरी रिपोर्ट लिखकर आवश्यक कार्यवाही की जाए।"
वाराणसी पुलिस का वर्कआउट कि कैसे 24 दिन पुराने मामले को 24 घंटे में निपटाया
पीड़ित डॉक्टर ने घटना के 24 दिन बाद 4 फरवरी को इस दरिंगदी की पुलिस से शिकायत की, लंका थाने के SHO शिवाकांत मिश्रा के नेतृत्च में पुलिस टीम का गठन किया गया और वाराणसी पुलिस ने महज 24 घंटे में ही आरोपियों के गैंग का भंडाफोड़ कर दिया। सोमवार को दोपहर 1:05 बजे नरिया तिराहे पर पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
10 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। फिर, वाराणसी के लंका थाने में सोमवार को एक प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर इस घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी गई। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपए और सम्मान पत्र दिया गया।
प्रेस-कॉन्फ्रेंस में DCP काशी, आरएस गौतम ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस के सामने अपने कुकृत्यों को कबूल किया है। इनके अपराधिक इतिहास को खंगालकर इन पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। इनके द्वारा अर्जित संपत्तियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही DCP ने अंजान ऐप या लिंक को क्लिक न करने की सलाह दी। कहा कि दिक्कत होने पर साइबर हेल्प डेस्क की मदद लें।
धर्म विज्ञान के हैं ये आरोपी छात्र
डॉक्टर के साथ अश्लील कृत्य करने वाले BHU के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में शास्त्री की पढ़ाई करते हैं। रुइया हॉस्टल में रहते हैं। यहीं से डॉक्टर को कॉल किया था। पूरे गैंग में 5 लोग शामिल थे जिसमें 2 को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में प्रतापगढ़ के नारायण शुक्ल (20) गाजीपुर के सूरज दुबे (21) का नाम सामने आया है।
पुलिस के सामने आरोपियों का कबूलनामा
आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम लोगों ने मैसेंजर और Grindr ऐप के माध्यम से डाक्टर साहब से दोस्ती की। 11 जनवरी को इन्हें अपने दोस्त के इलाज के बहाने हॉस्टल बुलाया। रविदास गेट से अपनी गाड़ी पर बिठाकर अपने साथ रुईया हास्टल ले गए।
जहां पर हम लोगों ने हास्टल के रुम का गेट बंद करके इनको डरा धमकाकर इनके कपडे उतरवा दिया। इनके साथ व्यभिचार करते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया। डाॅक्टर साहब गले में सोने की चेन जिसमें लाकेट लगा था, छीन लिये और एक सोने की अंगुठी भी इनसे छीने। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हम लोगों ने इनसे कुल 60 हजार रुपये भी वसूले।
ये रुपये हमारे बाकी के साथियों के पास हैं। हमलोगों को लगा कि डाॅक्टर साहब शर्म और डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताएंगे, लेकिन आप लोगों द्वारा हम लोग पकड़ लिए गए। साहब हमें माफ कर दीजिए इस तरह की गलती कभी नहीं होगी।
'