Today Breaking News

गाजीपुर में मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

ग़ाज़ीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मौनी अमावस्या पर गंगा व गोमती में शुक्रवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाने के बाद पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख- समृद्धि की कामना की और दान-पुण्य किया। 
गाजीपुर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान गंगा घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे। जगह-जगह पुलिस भोर से ही चक्रमण करती रही।
मौनी अमावस्या पर स्नान का काफी महत्व है। शहर के ददरीघाट, नवापुरा, सिकंदरपुर, कलेक्टर घाट, चीतनाथ, महादेवा, पोस्ताघाट आदि घाटों पर भोर से ही श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया था। बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं गंगा घाटों पर पहुंचे और नदी में स्नान किया। सभी घाटों पर सुबह से लेकर दिन में दस बजे तक स्नान-ध्यान का कार्य चलता रहा। ग्रामीण क्षेत्र के बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों पर पहुंचे थे। लोगों ने गंगा स्नान कर घाटों पर स्थित मंदिरों में पूजन-अर्चन कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की।
'